Deoghar. 15 नवंबर को देवघर से दिल्ली जाने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायु सेना के विमान में टेकऑफ के दौरान खराबी आ गयी. इसके बाद विमान को अचानक रोका गया और टर्मिनल पर पार्किंग करायी गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती समारोह से लौटे थे और निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे. वायु सेना का विमान रनवे पर जैसे ही आगे बढ़ा, सीनियर पायलट को पहिये में तकनीकी खराबी का आभास हुआ. उन्होंने तत्काल टेकऑफ को रोक दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल व एयरफोर्स के हेड क्वार्टर को सूचित किया. तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट में सभी लोग अलर्ट हो गये. पुणे रेजिमेंट से आये एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर आसमान में एस्कॉर्ट करने लगे. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री को भी दी गयी. शाम 4:35 बजे वायु सेना का दूसरा विमान दिल्ली से देवघर आया और प्रधानमंत्री दूसरे विमान पर बैठकर शाम 5:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान 3:30 तीन घंटे प्रधानमंत्री विमान के अंदर ही बैठे रहे
Breakdown in PM aircraft: पीएम मोदी 3:30 घंटे देवघर एयरपोर्ट पर विमान के अंदर ही बैठे रहे, आसमान में निगरानी करते रहे एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टर, जानें क्या थी वजह
Related tags :