FeaturedNational NewsSlider

BSF ने पश्चिम बंगाल में 120-140 बांग्लादेशियों के बड़े समूह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

Kolkata.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पड़ोसी देश में अशांति के कारण जारी ‘हाई अलर्ट’ के बीच, पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से बांग्लादेशियों के एक बड़े समूह की घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया. बीएसएफ ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने करीब 120-140 बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह को रोका, जो पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे.

अधिकारियों के मुताबिक, इस सप्ताह के प्रारंभ में ढाका में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से ही सुरक्षाबल ‘हाई अलर्ट’ पर हैं. बल के ‘नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर’ ने ‘अफवाहों’ को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया और स्पष्ट किया कि ‘‘बांग्लादेश से अल्पसंख्यक आबादी की भारतीय सीमा की ओर व्यापक पैमाने पर कोई गतिविधि नहीं हुई है.’

दार्जिलिंग के कदमतला स्थित फ्रंटियर मुख्यालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘स्थानीय अशांति के भय से लोग एकत्रित हुए थे. बीएसएफ ने बीजीबी और बांग्लादेशी असैन्य प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर इन लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है और उन्हें अपने घर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया है.’ बयान में बताया गया कि बांग्लादेशी नागरिकों को दोपहर के समय दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एकत्र होते देखा गया.
इसमें कहा गया है कि ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से एकत्र हुए थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now