Ranchi. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा कि यह आम बजट आम आदमी का बजट नहीं है. यह कुर्सी और सत्ता बचाओ बजट है. इस बजट से यह पूरी तरह से प्रतीत हुआ कि केंद्र की सत्ता अपनी स्थिरता के लिए इतनी डरी और सहमी हुई है कि उसे आंध्र प्रदेश को विशेष लाभ पहुंचाना है, साथ-साथ बिहार को भी. थोड़ा बहुत ओड़िशा के लिए भी. बाकी 27 राज्य गायब हैं. झारखंड जैसे राज्य जो सबसे ज्यादा खनिज संपदा देता है, उसकी कहीं कोई आवाज नहीं उठी. महाराष्ट्र जो पूरे देश का जीएसटी भरता है.
उसके बारे में सोचा तक नहीं गया. श्री भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान ये बातें कही. भट्टाचार्य ने कहा कि कोई नयी सरकारी नौकरी की घोषणा नहीं. जो 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, उनकी नियुक्ति के संबंध में कोई बातें नहीं कही गयी. अगले पांच वर्षों तक एक करोड़ युवाओं को बड़ी प्राइवेट कंपनियों में पांच हजार के वेतनमान पर स्थायी नौकरी दी जायेगी. प्रतिवर्ष 20 लाख नौजवानों को पांच हजार की नौकरी मिलेगी. इसमें आइआइटी से पढ़े इंजीनियर हैं.