National NewsSlider

Bumper Bonus’: दुर्गा पूजा से पहले COAL कर्मियों को तोहफा, मिलेगा 93,750 रुपए बोनस, यूनियन ने रखा था डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव

New Delhi.दुर्गा पूजा से पहले कोल कर्मियों के लिए गुड न्यूज है. करीब छह घंटे चली बैठक के बाद कोयला कामगारों का 2024 के लिए बोनस तय हो गया है. प्रत्येक कोयला कामगार को 93,750 रुपए बतौर बोनस राशि मिलेगी. 2023 में 85,500 रुपए का भुगतान हुआ था. रविवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई मानकीकरण समिति की बैठक में यूनियन ने डेढ़ लाख रुपए का प्रस्ताव रखा था, जबकि कोल इंडिया प्रबंधन ने 85 हजार रुपए देने की बात कही. इस पर लंबी चर्चा और बहस हुई. बाद में यूनियन ने एक लाख पच्चीस हजार रुपए देने कहा. प्रबंधन इस पर राजी नहीं हुआ. यूनियन लीडर्स मीटिंग से बाहर निकल गए और आगे की बातचीत के लिए रणनीति बनाई. बैठक दोबारा शुरू हुई. अंत में कोल इंडिया और मजदूर यूनियन के बीच 93,750 रुपए पर सहमति बनी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now