Crime NewsJamshedpur NewsSlider

साकची, बिष्टुपुर में एसडीएम के नेतृत्व में चला अभियान, नो पार्किग जोन में खड़े 50 वाहनों पर जुर्माना

जमशेदपुर. शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार दूसरे दिन भी धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान साकची गोलचक्कर, बिस्टुपुर में गोपाल मैदान के समीप तथा बिष्टुपुर मेन रोड में नो पार्किंग जोन में खड़े 50 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया जिसमें दो पहिया, चार पहिया, ऑटो शामिल हैं.

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि पहले से स्थिति में सुधार हुआ है, सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त किए जाने की आवश्यकता है जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो .उन्होने शहरवासियों से भी अपील किया कि जिम्मेदार एवं संवेदनशील नागरिक की जिम्मेदारी निभायें, नो पार्किग में वाहन नहीं लगायें अन्यथा जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी .जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now