Bihar NewsBreaking NewsCrime NewsNational News

CBI ने NIA की पटना टीम में तैनात अधिकारी को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में किया गिरफ्तार

New Delhi.केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की पटना इकाई में तैनात पुलिस उपाधीक्षक और दो बिचौलियों को एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए के आरोपी अधिकारी ने व्यक्ति को उसके खिलाफ जारी एक मामले की जांच से बचाने के लिए रिश्वत ली थी. उन्होंने बताया कि सीबीआई़ को रमैया कंस्ट्रक्शन के मालिक रॉकी यादव से शिकायत मिली थी कि पुलिस उपाधीक्षक अजय प्रताप सिंह, उसके परिवार को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से हथियार रखने के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उससे पैसे वसूल रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने 19 सितंबर को यादव के परिसरों की तलाशी ली थी और उसे 26 सितंबर को मामले के जांच अधिकारी सिंह के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा था. उन्होंने बताया कि सिंह पर आरोप है कि उसने यादव को धमकी दी और जांच ‘परिणामों से बचाने’ के लिए 2.5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी. एक अधिकारी ने बताया कि यादव अपने परिवार को झूठे आरोपों से बचाने के लिए सिंह को रिश्वत देने के लिए तैयार हो गया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now