Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

CBI Raid: अवैध खनन घोटाला मामले में झारखंड, बिहार, बंगाल में 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, एक किलो सोना व 60 लाख रुपए जब्त

Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें झारखंड के 3 जिले शामिल हैं. केंद्रीय एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाते हैं.

छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने 60 लाख रुपये और एक किलो सोना और कुछ चांदी के आभूषण बरामद किया है. वहीं अब तक की तलाशी में 61 जिंदा कारतूस (9 मिमी) के अलावा संपत्तियों से संबंधित खरीद बिक्री का पेपर, शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज, समझौता पत्र और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल, कोलकाबरामदता और पटना में छापेमारी कर रही है.

बता दें कि नींबू पहाड़ पर अवैध खनन मामले की सीबीआई जांच कर रही थी. वहां के प्रधान विजय हांसदा इस मामले में गवाह थे. लेकिन बाद में वो मुकर गए. हजार करोड़ अवैध खनन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही थी. इस मामले में ईडी के बाद सीबीआई ने अपने एफआईआर में बड़े मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा, विष्णु कुमार यादव, पवितर कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुवेश मंडल समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में विजय हांसदा द्वारा दर्ज कोर्ट कंप्लेन और एसटी-एससी थाने में दर्ज केस को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया था. सीबीआई के चर्चित डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को केस का आईओ बनाया गया. साथ ही साहिबगंज में अवैध खनन के मामले में झारखंड माइंस एंड मिनरल्स एक्ट, आर्म्स एक्ट और एसटी-एससी एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now