Ranchi. सीबीएसई स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए एनसीइआरटी की किताबें रखना अनिवार्य है, जिन विषयों में सीबीएसइ की किताबें उपलब्ध नहीं हैं, उसे लेकर सीबीएसइ अपनी वेबसाइट पर जो किताबें अपलोड करेगा, उन्हें रखना अनिवार्य होगा. स्कूल अन्य प्रकाशकों की किताबें छात्रों की आवश्यकता के अनुसार रख सकते हैं. सीबीएसइ ने स्कूलों को यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे निजी प्रकाशकों की किताबें नहीं रखें, जिसमें जाति, धर्म और लिंग को लेकर कोई विवादस्पद बातें लिखी गयी हों.
स्कूलों को किताबों की सूची की जानकारी अपने स्कूल की वेबसाइट पर देना अनिवार्य होगा. अगर स्कूल बोर्ड के निर्देश को पालन नहीं करते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, सीबीएसइ ने स्कूलों को सर्कुलर जारी कर एनसीइआरटी/एससीइआरटी किताबें पढ़ाने का निर्देश दिया है. सीबीएसइ के सचिव हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूलों को निर्देश का सख्ती से पालन करना होगा. स्कूल इसके अलावा चाहे तो सप्लीमेंट्री किताबें भी रख सकते हैं. यह निर्देश कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए जारी किया गया है.