Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

BJP Candidates Announcement: दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति ने संभावित प्रत्याशियों के नाम पर की चर्चा, आज जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची

New Delhi. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नयी दिल्ली में मंगलवार को प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन का दौर चला. प्रदेश के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने संभावित प्रत्याशियों के नाम पर विस्तार से चर्चा की. बैठक के बाद प्रदेश के शीर्ष नेताओं की ओर से विधानसभावार प्रत्याशियों के नाम को शॉर्ट लिस्ट किया गया. देर शाम इस सूची में शामिल प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय चुनाव समिति ने मंथन किया. पहली सूची में वैसी विधानसभा सीटों के नामों की घोषणा की जा सकती है, जिसमें प्रत्याशियों को लेकर कोई विरोध नहीं है. 16 अक्तूबर को भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जा सकती है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now