Jharkhand NewsNational News

CGL Exam Result: पेपर लीक के आरोप सिद्ध नहीं होता है तो 10 से 15 दिन में JSSC जारी कर सकता है सीजीएल परीक्षा का परिणाम

Ranchi. झारखंड सीजीएल परीक्षा जो कि 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य में आयोजित हुई थी, इसका आंसर की जारी हो चुका है और अब सभी छात्रों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है. बता दें कि इस परीक्षा को लेकर पेपर लीक का आरोप छात्रों द्वारा लगाया जा रहा है, हालांकि इस आरोप की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. कुछ दिनों पहले जेएसएससी द्वारा सीजीएल परीक्षा का आंसर की जारी किया गया था जिसके बाद 5 दिनों एक उन्होंने आंसर की के प्रति आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया था. हालांकि इसके लिए फिर 2 दिन का समय और दिया गया और ऑब्जेक्शन विंडो को 2 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया. अब यह कयास लगाया जा रहा है कि अगर पेपर लीक के आरोप सिद्ध नहीं होता है तो 10 से 15 दिन में आयोग इस परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रोसेस से गुजरा होगा और इसके बाद उन्हें उनका नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now