

Chaibasa. पश्चिमी सिंंहभूम के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक मे बड़ा निर्णय लिया गया. उपायुक्त ने कहा 10 जून आज की तारीख से 15 अक्टूबर तक NGT के द्वारा किसी भी प्रकार के बालू खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है. उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया कि अवैध बालू का परिवहन कर रहे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.

साथ ही सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने अंचल क्षेत्र में बालू की स्टॉक की जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी जांच करें.अगर बालू का स्टॉक जांच में अवैध पाया जाता है, तो उसपर नियमसंगत कार्रवाई करते हुए उसकी नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से सभी डीएफओ, अपर उपायुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.
