Chaibasa. टोंटो थाना अंतर्गत नोगड़ा गांव में पेड़ काटने के विवाद में जगदीश सिंकू ने अपने चाचा गोनो सिंकु को पत्थर से कूच कर मार डाला. पुलिस ने आरोपी जगदीश सिंकू को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानेदेही पर चितिरबिला जंगल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपी जगदीश सिंकू चितिरबिला गांव का रहनेवाला है. मृतक गोनो सिंकु भगवान सिंकू नोगड़ा का रहनेवाला था. घटना रविवार की बतायी जा रही है. मृतक के बेटे भगवान सिंकू ने बताया कि रविवार शाम को उसका पिता गोनो सिंकुू घर से निकले थे. रात को घर नहीं आने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी. सोमवार शाम को थाना में मामला दर्ज किया. पुलिस को बताया कि पांच दिसंबर के पहले जगदीश सिंकू के साथ पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दौरान जगदीश सिंकू और उसकी पत्नी ने धमकी दी थी.
Chaibasa Crime: टोंटो के नोगड़ा गांव में पेड़ काटने के विवाद में भतीजा ने चाचा को पत्थर से कूच कर मार डाला, जंगल में फेंका शव, आरोपी गिरफ्तार
Related tags :