Chaibasa. विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होना है. इसके मद्देनजर नक्सल प्रभावित पांच जिलों पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लातेहार व गढ़वा के 224 बूथों पर 11 नवंबर को पोलिंग पार्टियों को एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से भेजा गया. अगर 11 नवंबर को सभी पोलिंग पार्टियों को नहीं भेजा जा सकेगा, तब अगले दिन 12 नवंबर को पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की तैयारी पूरी कर ली है. पोलिंग पार्टियों को भेजने के लिए हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के लिए चाईबासा में हेलीपैड बनाया गया है. उल्लेखनीय है कि उक्त 224 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां सड़क मार्ग से जाने में काफी परेशानी है.
Related tags :