Chaibasa. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को मैच में टॉस फेनेटिक क्लब के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. फेनेटिक क्लब चाईबासा(एफसीसी) ने रोमांचक मुकाबले में चक्रधरपुर के देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब को 14 रनों से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब की पूरी टीम 28.2 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. इस टीम के सावन गोप ने नौवें विकेट के लिए सूरज कुमार मिश्रा के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा. बाद में दसवें विकेट के लिए सूरज मिश्रा व जितेंद्र दास ने 39 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
वहीं, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवेंद्र मांझी क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 26.3 ओवर में 160 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस टीम की ओर से राहुल कुमार ने दस चौके व एक छक्का की सहायता से 63 रन बनाये. अन्य बल्लेबाजों में पितांबर ने 37, शुभम रॉय ने 14 व सोनू कुमार ने 11 रनों का योगदान दिया.