FeaturedJamshedpur NewsSlider

चाईबासा : उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा पर स्थायी नियुक्ति के 70 मामलों की जांच

चाईबासा. पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष शेखर की मौजूदगी में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला अंतर्गत उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर स्थायी नियुक्ति और सेवा काल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर स्थायी नियुक्ति प्रदान करने से संबंधित कुल 70 मामलों को निर्णय हेतु उपस्थापित किया गया.

जिसमें उग्रवाद हिंसा से संबंधित 13 मामले तथा सेवा काल में मृत सरकारी सेवकों से संबंधित 57 मामले शामिल हैं. बैठक में संवीक्षा उपरांत उग्रवादी हिंसा में मृत अलग-अलग व्यक्तियों के परिवार से 13 जनों को और सेवा काल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों से संबंधित 34 मामलों में अनुकंपा आधारित स्थायी नियुक्ति प्रदान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.

बैठक दौरान सेवा काल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों से संबंधित शेष मामलों पर आगामी 10 जनवरी 2025 को निर्धारित किए गए जिला अनुकंपा समिति की बैठक में विचार किया जाना है, साथ ही आज के बैठक में उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुकंपा आधार पर स्थायी नियुक्ति देने से संबंधित 5 मामलों में प्राप्त आवेदनों का जांच करते हुए आगे की कार्यवाही हेतु निर्धारित प्राधिकार को अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया है.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा(भा.प्र.से), सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग टोपनो, स्थापना उपसमाहर्ता श्री कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now