Chaibasa. कुमारडुंगी के मानकी मुंडा संघ की अंचल समिति ने थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से शिकायत की है. शिकायत पत्र में समिति ने आरोप लगाते हुए कहा थाना प्रभारी ने तीन डिसमिल जमीन विवाद मामले में इलाका मानकी कृष्णा पिंगुवा को जेल में डालने की धमकी दी है. इसके साथ ही कुमारडुंगी क्षेत्र के अन्य मानकी, मुंडा, डाकुवा व रैयतों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है. वहीं, मानकी- मुंडाओं ने थाना प्रभारी के अविलंब तबादले की मांग की है.
इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने कहा है कि जमीन विवाद की शिकायत मिली है. एसडीपीओ को मामले की जांच का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि कुमारडुंगी के उसाम्बीर के डाकुवा माजूरा आल्डा व किटी आल्डा का सरकारी आबुआ आवास स्वीकृत किया गया है. आवास बनाने के लिए मौजा के अंदर से ट्रैक्टर के माध्यम से पत्थर का उठाव किया जा रहा था. इसी क्रम में थाना प्रभारी द्वारा पांच हजार नगद वसूल किया गया. जिससे अन्य अबुआ आवास निर्माण के लाभुकों के बीच भय उत्पन्न हो गया है.
वहीं, पत्र में कहा गया है कि प्रखंड अंतर्गत दिमाग से अपाहिज दौडीबामेदिरी निवासी संतोष गोप को छोटे- मोटे विवाद को लेकर जेल में डालने का प्रयास किया गया था, लेकिन कोर्ट के मजिस्ट्रेट द्वारा संतोष को वापस कर दिया गया. शिकायत पत्र में मुंडाओं ने कहा है कि कुमारडुंगी थाना क्षेत्र में चौक- चौराहों पर खुलेआम अवैध शराब बिक्री काफी जोरों से चल रही है. जिससे क्षेत्र में हो समुदाय व अन्य समुदाय भी प्रभावित हो रहे हैं.