Chaibasa. चाईबासा में रविवार को विश्व स्पोर्टस दिवस के तहत मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा के संयुक्त तत्वावधान में साइक्लोथॉन 4.0 का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानियां, मंडलीय उपाध्यक्ष हर्ष सुल्तानियां, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने किया. अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया. कार्यक्रम में लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया. रैली टाउन क्लब से निकलकर शहर के विभिन्न जगहों से गुजरते हुए लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय की. रास्ते में पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से बच्चों को ग्लूकोज दिया गया. वहीं, समापन में सभी बच्चों को मंच की ओर से एक हेल्दी फूड किट दिया गया. जागृति की अध्यक्ष सुनीता खेतान ने साइकिल रैली का अभिवादन किया. रूपा रानी ने कहा कि जीवन में साइक्लोथॉन जैसा कार्यक्रम करना व सभी स्कूल के बच्चों को यहां आमंत्रित करना सेहत के प्रति जागरूक करना सराहनीय कार्य है. मौके पर बलराम सुल्तानियां, निर्मल त्रिपाठी, बसंत खंडेलवाल, आशीष चौधरी, आदित्यराज अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल आदि उपस्थित थीं.
Chaibasa: मारवाड़ी युवा मंच व जागृति शाखा ने किया साइक्लोथॉन का आयोजन
Related tags :