Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस व सुरक्षाबलों ने शनिवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के चिरियाबेड़ा और सरजोमबुरु के बीच जंगल व पहाड़ी क्षेत्र में 10 व पांच किलो के दो आइइडी (विस्फोटक) बरामद किया. प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में जहां-तहां विस्फोटक प्लांट कर रखा है. ऐसे में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे को विफल कर दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता ने आइइडी को नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि अभियान के क्रम में 10 और 05 किलो का एक- एक आइइडी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसे लेकर जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा व सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों के जवान संयुक्त अभियान चला रहे हैं.
Chaibasa ‘Naxal’: टोंटो जंगल से 10 व पांच किलो के आइइडी बरामद, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा
Related tags :