
Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा में मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की. इसी बीच गोईलकेरा थाना क्षेत्र के वनग्राम हाथीबुरू के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सल डम्प को ध्वस्त कर दिया. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया है. साथ ही उक्त नक्सल डम्प से भारी मात्रा में गोला बारूद एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया.

इधर, आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक उपनिरीक्षक (एसआई) घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि घायल एसआई सुबोध कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
एसपी ने बताया कि यह घटना जराइकेला के राधा पोडा गांव के पास उस समय हुई, जब सीआरपीएफ कर्मी का पैर उस आईईडी पर पड़ गया, जिसे संदिग्ध रूप से माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था. इससे पहले, अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी की. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.
