Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गयी. रविवार को टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और बगान गुलगुलदा के बीच जंगल में सर्च अभियान चलाया. जहां से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये छह तीर आइइडी बरामद किया. बरामद सभी तीर आइइडी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की. उन्होंने बताया जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आइइडी लगा कर रखा था. एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील हैं. इसे लेकर सुरक्षाबलों का संयुक्त अभियान दल का गठन कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Chaibasa Naxal: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, सर्च अभियान में तुंबाहाका व बगान गुलगुलदा जंगल से छह तीर आइइडी बरामद
Related tags :