Chaibasa .टोंटो थाना अंतर्गत तुंबाहाका और चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगल से पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने सोमवार को पांच-पांच किलो के दो केन बम बरामद किये. एसपी आशुतोष शेखर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बम प्लांट किया था. हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की चौकसी के कारण बम बरामद करने में सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने दो आइइडी बरामद किया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से आइइडी को नष्ट किया गया. ज्ञात हो कि 10 अक्तूबर, 2023 से प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान गोइलकेरा थाना अंतर्गत कुइड़ा, छोटा कुइड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाइ ससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोंटो थाना अंतर्गत हुसिपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेंगड़ा, पाटातारोब, गोबुरु, लुइया गांव के सीमावर्ती क्षेत्र से प्रारंभ किया गया.
Chaibasa Naxal: टोंटो जंगल से पांच-पांच किलो के दो केन बम बरामद, तुंबाहाका-चिड़ियाबेड़ा जंगल में अभियान के दौरान मिली सफलता
Related tags :