Chaibasa. मझगांव में सोमवार को आयोजित भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा से लौट रही बस रास्ते में पेड़ से टकरा गयी, जिससे बस में सवार 30-40 लोग घायल हो गये. जिसमें एक डेढ़ साल की बच्ची समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.गंभीर रूप से घायल एक युवती सोमवारी सवैंया (18) की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह मंझारी थाना क्षेत्र के मांझी पड़सी गांव की रहने वाली थी. उक्त सभी घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. बाकी अन्य घायलों का मंझारी अस्पताल ले जाया गया है. घटना सोमवार शाम की है. गंभीर रूप से घायल होने वालों में मंझारी थाना क्षेत्र के मांझी पड़सी गांव निवासी सेलाय होनहागा, सुखमति सवैंया, सुखमति कुई, शीला होनहोगा, मंगल सिंह मुदुईया, बच्ची तितली होनहागा एवं तांतनगर ओपी क्षेत्र के खेड़िया टांगर निवासी गोला तुबिद शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा के पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, अन्य भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे और मरीज का इलाज करने में सहयोग प्रदान की. लोगों ने बताया कि सोमवार को मझगांव में भाजपा का परिवर्तन संकल्प सभा आयोजित हुई थी. लोग बस पर सवार होकर सभा में शामिल होने गए थे. सभा की समाप्ति के बाद सभी बस पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मंझारी थाना क्षेत्र के चंबराबुरू नामक स्थान के पास रास्ते पर एक गिरा हुआ सुखा पेड़ से बस टकरा गयी.
Chaibasa News: मझगांव में भाजपा की परिवर्तन संकल्प सभा से लौट रही बस पेड़ में टकरायी, एक की मौत, 40 से अधिक लोग घायल, बच्ची समेत आठ लोग गंभीर
Related tags :