Jharkhand NewsPoliticsSlider

Chaibasa News: कांग्रेस की बैठक में जगन्नाथपुर और मनोहरपुर सीट पर चुनाव लडने पर मंथन, रमा खलखो बोलीं, विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं कांग्रेसी :

Chaibasa. कांग्रेस भवन में सोमवार को विस चुनाव की तैयारी को लेकर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में विशेष बैठक हुई. बैठक में पश्चमिी सिंहभूम जिला की पर्यवेक्षक रमा खलखो भी उपस्थित रहीं. उन्होंने विधानसभावार जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों से संगठन की मजबूती को लेकर जानकारियां ली. साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक की सभी कमिटियों को मजबूत कर लें. भाजपा को को निशाने पर लेते हुए रमा खलखो ने कहा कि झारखंड में भाजपा के लोग इंडिया गठबंधन से काफी डरी और घबराई हुई है. यही वजह है कि आज भाजपा के लोग कभी केंद्रीय मंत्री तो कभी असम के मुख्यमंत्री को बार – बार झारखंड भेजने पर मजबूर होना पड़ रहा है, परंतु झारखंड में बीजेपी का कोई भी हथकंडा चलने वाला नहीं है. अब पूरे झारखंड में भाजपा की असलियत बेनकाब हो चुकी है. झारखंड की जनता में ठानी है, झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी इस पर कोई शक नहीं है. वहीं जिला सीट शेयरिंग पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जगन्नाथपुर सीट कांग्रेस की अपनी सीट है और मनोहरपुर पर तो स्वतः दावा बनता है, लेकिन एक और सीट कौन सा होगा बैठक कर मजबूती के साथ रखा जाएगा. इस अवसर पर जिला के रहने वाले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी जिला पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रमा खलखो के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनताओं की भावनाओं से अवगत कराते हुए अपनी बातें, मजबूती के साथ दोहराते हुए रखी कि इस बार कांग्रेस पार्टी को कम से कम तीन सीटों पर मौका निश्चित रूप से अवश्य मिलनी चाहिए. इसके लिए जिला कांग्रेस कमिटी पूरे जिले में मजबूती के साथ तैयारी कर चुकी है और जीत के प्रति निश्चितता और भरोसा दिलाते हुए बताया गया कि इस क्षेत्र से जीत शत प्रतिशत सुनिश्चित है.बैठक को विधायक सोनाराम सिंकु व प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चंपिया आदि ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन जिला महासचिव राज कुमार रजक ने व धन्यवाद ज्ञापन आरजीपीआरएस प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now