Jharkhand NewsSlider

Chaibasa News: कोयल नदी से की जा रही बालू की तस्करी, खनन विभाग ने चलाया गया अभियान, सोनुआ में बालू लदे चार ट्रैक्टरों को किया जब्त ,

Chaibasa. चाईबासा खनन विभाग की ओर से सोमवार रात में सोनुआ मुख्य मार्ग पर अभियान चलाया. इस दौरान विभाग ने बालू लदे 4 ट्रैक्टरों को जब्त कर सोनुआ थाना पुलिस को सौंप दिया. खनन विभाग को सूचना मिली कि एनजीटी रोक के बावजूद बालू माफिया अवैध रूप से ट्रैक्टर और हाइवा से बालू की तस्करी कर रहे हैं. गुदड़ी और गोइलकेरा प्रखंड की कारो और कोयल नदी से बालू की तस्करी की जा रही है. खनन विभाग और पुलिस के जवानों को देखते ही चारों ट्रैक्टरों के चालक भागने में सफल रहे. चारों ट्रैक्टरों को सोनुआ थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. झारखंड में 15 अक्तूबर तक एनजीटी लागू होने के कारण अवैध खनन पर रोक लगा है. इसके बावजूद नदियों से खनन कर धड़ल्ले से बालू का कारोबार हो रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now