Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Chaibasa Politics: पश्चिम सिंहभूम के तीन विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी आजसू, चूल्हा प्रमुख सम्मेलन 26 से

Chakardharpur. पश्चिम सिंहभूम के तीन विधानसभा सीट पर आजसू चुनाव लड़ेगी. इसे लेकर लेकर शुक्रवार को चक्रधरपुर मानकी-मुंडा सभागार में आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि भाजपा और आजसू एनडीए का हिस्सा है. जहां भाजपा मजबूत है, वहां पर भाजपा चुनाव लड़ेगी. जहां आजसू मजबूत हैं, वहां आजसू चुनाव लड़ेगी. चाईबासा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र में चक्रधरपुर, मनोहरपुर तथा मझगांव में पार्टी सशक्त और मजबूत है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन सालों से भाजपा की करारी हार हुई है. तीनों विधानसभा में हम चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में आजसू का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन होगा.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 अगस्त को मझगांव विधानसभा क्षेत्र के कुमारडुंगी, 28 अगस्त को मनोहरपुर विधानसभा के गोईलकेरा व चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के चारमोड़ मैदान में कार्यक्रम होगा. चारमोड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र के 6780 चूल्हा प्रमुखों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. यहां आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो उन्हें शपथ दिलाएंगे. 8 सितंबर को मोरहाबादी मैदान रांची में लाखों की संख्या में बेरोजगारों का जुटाना होगा. 26 अगस्त से 4 सितंबर तक पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान सभी विधानसभा में चलाया जाएगा. प्रत्येक दिन पांच पंचायत में यह अभियान चलाया जाएगा. जबकि दो पंचायतों में जनसभा होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now