Chaibasa.मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति के पास आये कैंसर पीड़ित दो मरीजों के आवेदनों क्रमशः तांतनगर निवासी नामसी कुई (59) व कुमारडुंगी प्रखंड अंतर्गत दिकूबालकांड निवासी नरेंद्र नायक (51) जिनका इलाज आदित्यपुर स्थित सेव लाइफ हॉस्पिटल में चल रहा है. उन दोनों मरीजों को इलाज के लिए 5 -5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी. मौके पर डॉ पॉलिना मुंडू, डॉ बारियल मार्डी, प्रधान लिपिक सुभाष सोरेन आदि मौजूद थे.
Related tags :