कुमारडुंगी के खंडकोरी गांव की वन अधिकार समिति की सदस्य हैं लक्ष्मी सिंकू, जा रही थीं ड्यूटी, तभी भालू ने किया हमला
चाईबासा. कुमारडुंगी के खंडकोरी गांव की वन अधिकार समिति की सदस्य लक्ष्मी सिंकू (55) सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे ड्यूटी के लिए जंगल की ओर गयी थीं. इसी दौरान भालू ने अचानक हमला कर दिया. लक्ष्मी सिंकू और भालू के बीच काफी देर तक उठा-पटक चलता रहा. लक्ष्मी सिंकू ने हिम्मत जुटा कर भालू को पकड़ कर फेंक दिया. इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया. वह लहूलुहान होकर किसी तरह घर पहुंचीं. लख्मी का बायें पैर और दाहिने हाथ में जख्म है.परिजन घायल लक्ष्मी को आनन-फानन में उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडुंगी ले गये. वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया.