Chakardharpur. पुलिस प्रशासन द्वारा चक्रधरपुर शहर के आदर्श दुर्गा पूजा समिति राजवाड़ी रोड पंडाल का लाउडस्पीकर को रविवार को जब्त करने के बाद जम कर हंगामा हुआ. कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के प्रति विरोध जताया. उक्त विवाद को प्रशासन सुलझाने में देरी की. जिस कारण मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन नहीं हो पाया. मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में प्रशासन द्वारा बांधा उत्पन्न करने से लोगों ने नाराजगी जतायी. वहीं प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए चक्रधरपुर बाजार को बंद रखा गया. बाजार की सभी दुकानें विरोध में बंद रहा. दुकानों पर ताला लगा रहे.
रविवार को जब मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जुलूस नहीं निकाला, सोमवार की सुबह आदर्श दुर्गा पूजा समिति पंडाल में प्रशासन और विभिन्न पूजा समिति के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुआ. बैठक में अभियान एसपी चाईबासा पारस राणा, एसडीओ श्रृति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ एनके मरांडी शामिल हुए. जहां पर सहमति बना कि शाम को मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा. जिस पर सभी पूजा पंडाल सहमत किए.
सोमवार की शाम को निकाला गया विसर्जन जुलूस
सोमवार की शाम हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया. पवन चौक पहुंचने के बाद सभी पूजा पंडाल नंबर के हिसाब से बाटा रोड होते हुए पुरानी रांची रोड से आगे बढ़े. इस दौरान पूजा समिति के सदस्य लाउडस्पीकर की धून पर थिरकते नजर आए. धीरे धीरे विसर्जन जुलूस मुक्तिनाथ धाम घाट और पुरानीबस्ती बलिया घाट पहुंचने के बाद प्रतिमा को विसर्जित कर दिया. इस दौरान सुरक्षा को लेकर कड़ा व्यवस्था रहा.