Breaking News

Chakardharpur: कोल्हान बंद का असर; नक्सलियों ने हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर लगाया बैनर, फिश प्लेट उखाड़ा

  • मनोहरपुर-जराइकेला के थर्ड रेल लाइन के पोल संख्या 378/35 ए और 378/31 ए-35 ए के बीच पटरी पर बैनर लगाया

MANOHARPUR. कोल्हान में भाकपा माओवादियों के बंद असर दिखने लगा है. नक्सलियों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित करने का प्रयास किया है. नक्सलियों ने मनोहरपुर-जराइकेला के थर्ड रेल लाइन के पोल संख्या 378/35 ए और 378/31 ए-35 ए के बीच पटरी पर बैनर भी लगा दिया है.

हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रैक से फिश प्लेट भी उखाड़ दिया है, जिससे ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है. यात्री और गुड्स ट्रेन बीच रास्ते में ही खड़ी हो गयी है. घटना रात 2 से 3 बजे के बीच की बतायी जा रही है. हालांकि सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच चुके हैं. ये बैनर दक्षिणी जोनल कमेटी भाकपा माओवादी द्वारा लगाया गया है. जहां लिखा है कोल्हान सारंडा में पुलिसिया नरसंहार के खिलाफ 10 जुलाई 2024 को आहूत एकदिवसीय बंद को सफल बनाएं. घटना के बाद सुरक्षा बलों के जवान अलर्ट मोड पर हैं.

पहले से ही थी आशंका
नक्सलियों के द्वारा पहले ही सरकारी संपत्तियों के नुकसान पहुंचाने की आशंका जतायी जा रही थी, जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय (स्पेशल ब्रांच) ने अलर्ट जारी किया था. झारखंड के डीजीपी ने नक्सलियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया था, ताकि नक्सली अपने किसी मंसूबे में सफल नहीं हो.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now