Chakardharpur. चक्रधरपुर प्रखंड की सुरबुड़ा पंचायत के गोप टोला में डायरिया से बीते गुरुवार को एक महिला की मौत हो गयी. एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम गोप टोला पहुंची. टीम ने जांच के लिए बताया कि गांव में दूषित पानी पीने से डायरिया फैला है. सुरबुड़ा गोप टोला में चार चापाकल लगे हैं, जो पिछले तीन-चार माह से खराब हैं. इस वजह से गांव के 70 परिवार कुआं का पानी पी रहे थे. इसी कुआं का दूषित पानी पीने से गांव के लोग धीरे-धीरे डायरिया की चपेट में आने लगे थे. तत्पश्चात दो दिनों से गांव के दर्जनों लोग डायरिया की जद में आ गये. इसी क्रम में एक महिला की मौत हो गयी. सुरबुड़ा गोप टोला के मीना महाकुड, जगदीश गोप, सरस्वती गोप, अमरेश गोप, अखिल गोप, शकुंतला गोप, श्रीमती बाडिंग, भारती गोप, अंजली गोप, रामो गोप, आयुष गोप व पुष्पा गोप को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा हैं.
Chakardharpur News: चक्रधरपुर के गोप टोला में कुआं का दूषित पानी पीने से महिला की मौत, 70 बीमार
Related tags :