Chakardharpur. चक्रधरपुर प्रखंड की इटोर पंचायत के उलीबेड़ा रोड से मानीसाई गांव तक सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क के तहत होगा. इसकी लागत एक करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए है. जिसकी देखरेख ग्रामीण कार्य विकास विभाग द्वारा किया जाएगा. शनिवार को विधायक सुखराम उरांव उलीबेड़ा गांव पहुंचे और सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इससे पहले ग्रामीणों ने विधायक सुखराम उरांव का भव्य स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि उलीबेड़ा से मानीसाई तक पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में चलना मुश्किल हो रहा था. पिछले साल उनके द्वारा कच्ची सड़क को चलने लायक बनाई गई थी, जिसके बाद ग्रामीण आवागमन कर रहे थे. अब उक्त सड़क की निर्माण का स्वीकृति हो गया है.
जिसका निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया. करीबन डेढ़ किमी सड़क का निर्माण होना है. जिसकी लागत एक करोड़ 60 लाख रुपए है. इस सड़क के बनने से मानीसाई के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि उलीबेड़ा से गुजरने वाले सड़क भी टेंडर हो चुका है. 15 अक्टूबर के बाद से निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे. एनएच 75 (ई) उलीडीह से चार मोड़ तक करीबन 17 किमी तक आरसीडी सड़क बनेगा. इसकी लागत 39 करोड़ है. इसमें दो पुल भी बनेंगे. उन्होंने कहा कि डुमरडीहा से पारिया तक भी सड़क बनने वाली हैं. उसकी भी स्वीकृति हो गया है. उन्होंने कहा कि पारिया और घाघरघाट पुल भी बनेगा. उसका भी स्वीकृति हुआ है. विधायक ने किया गया टेबुल लाइन की सड़क ग्रामीण सड़क से आरसीडी में कनवर्ट कर रहे हैं. चार साल पहले उक्त सड़क का मरम्मत हुआ है. विभाग का गाइड लाइन है कि कोई भी सड़क मरम्मति हो या निर्माण, लेकिन उस सड़क का दोबारा कार्य पांच साल के बाद होता है. इस लिए ग्रामीणों से निवेदन है कि गुणवत्ता पर समझता नहीं करें. स्वयं ध्यान देकर सड़क निर्माण कराएं. उन्होंने कहा कि टेबल लाईन सड़क की स्वीकृति भी जल्द होगा.