Chakradharpur. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप हुई दुर्घटना चक्रधरपुर. एनएच 75 (ई) पर चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क हादसे में चक्रधरपुर के जाने-माने चिकित्सक डॉ वाईपी सिंह की मौत हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार डॉ वाइपी सिंह प्रखंड कार्यालय के पास की दुकान में चाय पीने के बाद सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान आसनतलिया की ओर से आ रहे बाइक सवार ने डॉक्टर को धक्का मार दिया. इसमें डॉक्टर जमीन पर गिर गये. इससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी.

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. उन्हें एंबुलेंस से जमशेदपुर टीएमएच ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. डॉ वाइपी सिंह चिकित्सा सेवा से सेवानिवृत्त हो गये थे. फिलहाल वे प्रखंड कार्यालय के समीप अपना मकान बनाकर रह रहे थे. मालूम हो कि मुड़िया दल के सचिन महतो और मनसा महतो बाइक चला रहे थे. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले आयी है.
