Chakardharpur. दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ी नदियां लबालब भर गई हैं. इस वजह से बंदगांव प्रखंड की हिरणी फॉल भी शुक्रवार को उफना गयी. हिरणी फॉल के झरना से चार मीटर ऊपर से पानी बाहर बह रहा हैं. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी हिरणी फॉल के झरने की ओर नहीं जाने दिया जा रहा हैं. हिरणी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं. मालूम रहे कि गुरुवार की सुबह से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरणी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा हैं. हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं हिरणी फॉल के उफनाने की सूचना पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दिया है. हिरणी फॉल में आम लोगों को आने जाने के लिए पाबंदी लगा दी गयी है.वहीं हिरणी फॉल के नजदीक बस्ती में रहने वालों को सतर्क कर दिया गया है.
Chakardharpur: दो दिनों से हो रही बारिश से भर गयीं पहाड़ी नदियां, उफनाई हिरणी फॉल
Related tags :