Chakradharpur. चक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार को है. चक्रधरपुर बार एसोसिएशन भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद काउंटिंग होगी. 35 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस चुनाव में सुमन चौरसिया व मदन लाल कुमार अध्यक्ष पद के दावेदार हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सुब्रत प्रधान व सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव पद के लिए मुरारी प्रधान व अनंत महतो, सह कोषाध्यक्ष पद के लिए ज्ञानेंद्र कांडेयांग व कदमा बोदरा आमने-सामने हैं. जबकि संयुक्त सचिव के पद पर अभिषेक प्रताप (प्रशासक), दिलीप प्रधान (लाइब्रेरियन) के बीच मतदान होना है. जबकि कोषाध्यक्ष पद में प्रमोद बेहरा, गवर्निंग काउंसिल पद पर लक्ष्मी देवी महतो, विद्या सागर मिश्रा, हरपद प्रमाणिक, मो नासिर व आशुतोष मिश्रा निर्विरोध चुने जा चुके हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सह कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव होना है. चुनाव गुप्त मतदान से होगा, जिसकी तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है. सभी प्रत्याशियों ने जीत के बाद अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान करने का प्रण लिया है.
Chakradharpur News : चक्रधरपुर बार एसोसिएशन का चुनाव आज, सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा मतदान, 35 मतदाता डालेंगे वोट
Related tags :