Chakradharpur.शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री शाहनाज खातून (48) की मौत हो गयी. वह एसी बी-वन कोच, बर्थ संख्या 49 में टाटा से मुंबई तक सफर कर रही थी. वह खूंटी की रहने वाली थी. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है. ट्रेन के चक्रधरपुर आने पर चिकित्सक डॉ नंदिनी ने ट्रेन को अटैंड किया. जांच के बाद यात्री की मौत होने की पुष्टि की. राजकीय रेल पुलिस चक्रधरपुर ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान ट्रेन 20 मिनट तक चक्रधरपुर में खड़ी रही. मृतक के पुत्र महफूज खान ने बताया कि उसकी मां को ब्लड कैंसर था. रांची रिम्स में इलाज के बाद उन्हें मुंबई रेफर किया गया था. रांची से मुंबई के लिए ट्रेन नहीं मिली. इस कारण टाटा से मुंबई तक शालीमार-एलटीटी ट्रेन से जा रहे थे. जीआरपी प्रभारी सोहेल खान ने कहा कि यात्री ब्लड कैंसर मरीज थी. उसके पास रिम्स के चिकित्सकों की रिपोर्ट थी.
Chakradharpur News: शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस में महिला यात्री की मौत, टाटा से जा रही थी मुंबई, 20 मिनट तक चक्रधरपुर में खड़ी रही ट्रेन
Related tags :