Jamshedpur. चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ स्टेशन में फुटओवर ब्रिज (एफओबी) लॉचिंग व चक्रधरपुर में पुराना एफओबी को हटाया जायेगा. इसे लेकर 3 दिसंबर को 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. मेगा ब्लॉक के कारण 3 दिसंबर को चार जोड़ी ट्रेनें रद्द रहेंगी. जबकि 3 एक्सप्रेस ट्रेनें रीशिड्युल होकर चलेंगी. यह जानकारी रेलवे ने दी है.
3 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें : 22861/12872 हावड़ा-कांटाबांजी/टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू, 08145/08146 राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू, 18110/18109 इतवारी-टाटा-इतवारी एक्सप्रेस
रीशिड्युल होकर चलेंगी ये ट्रेनें : 20821 पुणे-सांतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस 2 घंटे, 12767 हुजूर साहेब नांदेड़-सांतरागाछी सुपर फास्ट एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, 12262 हावड़ा-सीएसटीएम दुरंतो एक्सप्रेस 5 घंटे