जमशेदपुर. चक्रधरपुर के सरकारी शिक्षक की मौत टाटानगर स्टेशन में ट्रेन से कटने से हो गई. साल के अंतिम दिन मंगलवार की शाम को टाटानगर स्टेशन में ट्रेन से कटकर चक्रधरपुर के शिक्षक राजकमल मिश्रा का निधन हो गया है. टाटानगर स्टेशन में गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होने के दौरान शिक्षक राजकमल मिश्रा का पैर फिसल गया था और वह ट्रेन के नीचे आ गए थे. इस हादसे में राजकमल मिश्रा का पैर कट गया था. उन्हें आनन फानन में घायल अवस्था में टाटानगर स्टेशन से निकालकर रेलवे अस्पताल ले जाया गया था. जहां मरहम पट्टी करने के बाद उन्हें एमजीएम रेफर किया गया था. लेकिन एमजीएम पहुंचने से पहले उन्होंने अत्यधिक रक्त रिसाव के कारण दम तोड़ दिया.
Related tags :