Breaking News

Chakuliya: दुकान खोलने पहुंचे थे सोना कारोबारी, बाइक की डिक्की से 14 लाख के गहने ले उड़े बदमाश

  • गहनों की लूट में इस्तेमाल बाइक बहरागोड़ा जाने वाली सड़क पर बांसदा के समीप एनएच के किनारे खड़ी मिली

CHAKULIYA: पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार की सुबह 8 बजे सोना कारोबारी से 14 लाख रुपए के गहनों की लूट हो गयी है. घटना चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के पिताजुड़ी चौक की है. श्यामसुंदरपुर थाना के एसआई नरेश राम मामले की छानबीन में जुट गए हैं. गहनों की लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बहरागोड़ा जाने वाली सड़क पर बांसदा के समीप एनएच के किनारे खड़ी मिली है. पुलिस उस बाइक के सहारे लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

शातिराना अंदाज में ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सोना कारोबारी उत्तम साव धालभूमगढ़ के महुलीशोल के रहनेवाले हैं. प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग 8:00 बजे बाइक से वे पिताजुड़ी चौक स्थित दुकान पहुंचे. दुकान का ताला खोलने लगे, तो देखा कि ताला का छेद बंद है. इसे देखकर वे पास के दुकानदार के पास गये और उसे बता रहे थे कि किसी ने ताला के छेद में बालू और फेवीक्विक डालकर उसे बंद कर दिया है. इसी बीच, बाइक पर सवार होकर दो युवक मौके पर पहुंचे. उत्तम साव की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे गहनों से भरा बैग लेकर भाग गये. बैग में लगभग 100 ग्राम सोने के और 4 से 5 किलो चांदी के जेवरात थे.

एक युवक ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, पकड़ लिया था कॉलर, पर वे भाग निकले

अपराध को अंजाम देने के बाद लुटेरे जब भाग रहे थे, तभी एक युवक की नजर उन पर पड़ी. उसने लुटेरे का कॉलर पकड़ लिया, लेकिन किसी तरह लुटेरे भागने में सफल रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now