जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा पिछले दिनो सार्वजनिक मंच पर अपने दिल का दर्द पत्र के माध्यम से बयां किया गया. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा चंपाई सोरेन को विभिषण की उपमा से सुशोभित किया गया था. मंत्री बन्ना गुप्ता का उपरोक्त बयान मीडिया में काफी चर्चित रहा, लेकिन बन्ना गुप्ता अब अपने दिए गए पर बयान से कन्नी काटते हुए दिख रहें है.
रावण कौन है बन्ना को बताना चाहिए !
बन्ना गुप्ता द्वारा दिए गए बयान को मुद्दा बना कर भाजपा के नेता सह विधायक भानू प्रताप शाही ने मीडिया से बात करते हुए सवाल पुछा कि बन्ना गुप्ता को बताना चाहिए कि अगर चंपाई दा विभिषण है तो फिर रावण कौन है ? क्या बन्ना गुप्ता रावण राज के मंत्री है !
उन्होंने कहा कि प्रदेश की हालात देखकर तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा दिया गया बयान सही साबित हो रहा है. प्रदेश में हर तरफ फैली अराजकता, लोगों में असंतोष, युवाओं मे सरकार के प्रति नाराजगी, राज्य में बेखौफ अपराधी हर दिन ताडंव मचा रहा है. यहां तक की राज्य में पुलिस अधिकारी तक सुरक्षित नहीं है. वहीं जब इस मामले में मीडिया ने बन्ना गुप्ता से पुछा की अगर चंपाई विभिषण है ,झारखंड में रावण कौन है ? तो बन्ना सवाल का जवाब देने से बचते रहे.
सूत्रों की माने तो ऐसा नहीं है कि बन्ना गुप्ता पहली बार इस तरह का बयान दिए है. बयानवीर बन्ना गुप्ता कई बार इस तरह के बयान देकर चर्चा में बने रहते है. सूत्र बताते हैं कि एक बार तो उपायुक्त कार्यालय में योजनाओं की क्रियान्वयन बैठक से बाहर निकल कर मीडिया से बातचात करते हुए कहा कि योजनाओं के लिए विधायक से भी कमिशन मांगा जाता है. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि कौन कमिशन मांग रहा है तो वो अपनी ही बातों से पलट गए.
एक बार फिर बन्ना गुप्ता अपने दिए गए बयान में कन्नी काटते हुए दिख रहें है. वहीं दूसरी ओर भाजपा और आजसू,बन्ना गुप्ता के बयान को मुद्दा बना रही है.