Breaking News

Breaking : चंपाई BJP में हो सकते हैं शामिल, कोलकाता में भाजपा नेताओं से मिलकर दिल्ली हुए रवाना

  • चंपाई सोरेन बीती रात कोलकाता पहुंचे ,होटल पार्क में भाजपा नेताओं से मुलाकात की, रविवार सुबह कोलकाता से एयर इंडिया की फ्लाइट 0769 से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं

Jamshedpur.विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गयी है.  ‘झारखंड टाइगर’ चंपाई सोरेन झामुमो के केंद्रीय नेतृत्व से नाराज हैं और वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं! तमाम राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व सीएम एवं मंत्री चंपाई सोरेन बीती रात कोलकाता पहुंच चुके हैं. वे कोलकाता में होटल पार्क में ठहरे हैं. चंपाई सोरेन ने बीती रात कोलाकाता में भाजपा नेताओं से मुलाकात की. रविवार सुबह वे कोलकाता से एयर इंडिया की फ्लाइट 0769 से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. यहां वे भाजपा के सीनियर नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. यह दावा न्यूज एजेंसी IANS ने किया है. बता दें कि चंपाई सोरेन के बेटे बबलू सोरेन भी चार दिनों से दिल्ली में हैं.

बतातें चलें कि गत दिन झामुमो से निष्कासित विधायक और सदस्यता खो चुके पार्टी के सीनियर नेता लोबिन हेंब्रम रांची में चंपाई सोरेन से उनके आवास पर मिले थे. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की बातचीत हुई थी. इसके बाद लोबिन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे एक दवाई के बारे में विचार-विमर्श करने गये थे. वहीं भाजपा में शामिल होने की चर्चा को खारिज करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा था कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वे अभी जहां हैं, वहीं हैं. क्या अफवाहें हैं, नहीं हैं, यह हमें नहीं पता. हमें खबर ही नहीं पता है, तो हम सच, झूठ का क्या आंकलन करेंगे?

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now