Guwahati.असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को आरोप लगाया कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर पिछले पांच महीने से उनकी ही सरकार की पुलिस नजर रख रही थी.
शर्मा ने कहा कि सोरेन के करीबी लोगों ने दिल्ली के एक होटल में झारखंड पुलिस की विशेष शाखा के दो उप निरीक्षकों (एसआई) को पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर नजर रखते हुए पकड़ा था.
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह भारतीय राजनीति में नजर रखने का दुर्लभतम मामला है. हम इसे सर्वोच्च स्तर तक उठाएंगे.’
शर्मा ने कहा, ‘दोनों एसआई के अनुसार संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति और विशेष शाखा के प्रमुख की ओर से चंपई सोरेन पर नजर रखने के आदेश मिले थे.’ उन्होंने कहा कि दोनों एसआई को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है जो मामले में आगे जांच कर रही है.
असम के मुख्यमंत्री ने सोरेन के फोन टैप कराए जाने की आशंका भी जतायी और कहा कि उन्हें ‘हनी ट्रैप’ करने की भी साजिश हो सकती है क्योंकि एक महिला भी दोनों एसआई के संपर्क में थी. शर्मा ने चंपई सोरेन की 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा, ‘सोरेन पर भाजपा से बातचीत शुरू होने से पहले ही नजर रखी जा रही थी.’