Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Champai Soren: परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर चंपाई का हेमंत सरकार पर तंज, पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं…

  • झारखंड के पूर्व CM ने कहा,भाजपा आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है.

Ranchi. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला से BJP विधायक चंपाई सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) के छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के मामले में सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा आंदोलन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. सरकार ने अपने पहले ही कार्यकाल में छात्रों पर लाठी चार्ज कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है.

चंपाई सोरेन ने आगे लिखा है “हमारा स्पष्ट तौर पर मानना है कि अगर नियुक्ति समेत किसी भी सरकारी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हों, तो उसकी सीबीआई जांच कर इस पूरे विवाद का सर्वमान्य हल निकाल सकती है. लेकिन जिस प्रकार लाठियों के दम पर युवाओं के आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

15 को JSSC कार्यालय का घेराव करेंगे छात्र
बता दें कि जेएसएससी सीजीएल के छात्र मंगलवार को हजारीबाग समेत कई जिलों में रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो 15 दिसंबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय का घेराव करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now