Chandil. झुंड से बिछड़े जंगली हाथी चांडिल के सुकसारी गांव के आसपास आतंक मचा रहा है. यहां गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे ने एक युवक को पटक कर मार डाला. युवक की पहचान चांडिल के कंगलाटांड़ निवासी श्यामल मुर्मू (34) के रूप में हुई हैं. हादसे के बाद लोगों में दहशत है. घटना के बाद वन विभाग के द्वारा मृतक के परिजन को तत्काल नगद 50 हज़ार रुपये का मुआवजा राशि दी गयी. वही बाकी का करीब साढ़े तीन लाख रुपये का मुआवजा राशि कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद देने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार गांव में हाथी आने पर श्यामल मुर्मू ग्रामीणों के साथ हाथी को भाग रहा था, तभी झुंड से बिछड़ा हाथी ने श्यामल मुर्मू को अपनी चपेट में लेकर कुचलकर मार डाला. वही घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम सुकसारी गांव पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. इधर अनुमंडल अस्पताल पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी देखी गई.
Chandil News: झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी मचा रहा आतंक, गांव से हाथी को भगाने के क्रम में युवक को कुचलकर मार डाला, दहशत में लोग
Related tags :