Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chandil News: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग पर जेएलकेएम ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिया धरना

Chandil. जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग पर जेएलकेएम के कार्यकर्ताओं ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को धरना दिया. धरना के बाद राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं जेएसएससी अध्यक्ष के नाम पर एसडीओ के बड़ा बाबू को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि अभ्यर्थी करीब 10 वर्षों से जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. लंबे विवाद के बाद परीक्षा बीते 21-22 सितंबर को आयोजित की गयी, जिसमें 6 लाख 39 हजार 900 अभ्यर्थियों के लिए 823 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी. परीक्षा में 72 प्रश्न को रिपीट किया गया. कार्यकर्ताओं ने परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया. छात्रों की भविष्य को देखते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. इस अवसर पर गोपेश महतो, फूलचांद महतो, आकाश महतो आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now