Chandil चांडिल थाना के कदमडीह-सिकली बस्ती में रविवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान 13 वर्षीय मो शाहनवाज की डूबने से मौत हो गयी. जबकि उसका बड़ा भाई मो फैजान(15) टीएमएच में इलाजरत है. फैजान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मो फैजान को वेंटीलेटर पर रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, फैजान व मो शाहनवाज के पिता नौशाद उर्फ लड्डू व पत्नी के साथ जमुई (बिहार) जाने के लिए रविवार सुबह 9 बजे घर से निकल गये. माता-पिता के जाने के बाद फैजान व मो शाहनवाज तालाब में नहाने चले गये.
नहाने के दौरान शाहनवाज डूबने लगा, तो उसे बचाने के लिए फैजान तालाब में कूद गया. तालाब में पानी अधिक होने से दोनों ठीक से तैर नहीं पाये. डूब रहे दोनों बच्चों पर स्थानीय लोगों की नज़र पड़ी. लोगों ने दोनों को तालाब से निकाल कर तुरंत चांडिल अस्पताल ले गये. जहां से दोनों बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान मो शाहनवाज की मौत हो गयी. जबकि बड़े भाई फैजान की हालत नाजुक बनी हुई है. माता-पिता को घटना की खबर मिलते ही वापस चांडिल लौटे. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर सोमवार को शहनवाज का शव घर पहुंचते ही पूरा मोहल्ला मातम में बदल गया. शाम चार बजे के नमाज के बाद कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी.