Chatra. एसपी विकास कुमार पांडेय ने सनहा दर्ज करने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग करनेवाले दो पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इसमें वशिष्ठ नगर जोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार और इसी थाना के एसआइ अभय कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी ने आवेदन देकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. आवेदन के आधार पर प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, शालीग्राम यादव और वाहन मालिक सह चालक राजू यादव से घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गयी.
बताया गया कि दो दिसंबर को जोरी-मोरैनवा मोड़ के पास वाहन पलट गया था. इंश्योरेंस कवर के लिए वाहन मालिक ने थाना में सनहा दर्ज कराना चाहा. थाना में एसआइ अभय कुमार द्वारा 30 हजार रुपये की मांग की गयी. वाहन मालिक थाना प्रभारी से मिलना चाहा था, लेकिन मुलाकात नहीं हो पायी. दूसरी बार एसआइ ने 20 हजार रुपये की मांग की.
वाहन मालिक ने पैसा देने से असमर्थता जतायी और इसकी लिखित शिकायत एसपी से की. एसपी ने टीम गठित कर जांच करायी, जिसमें मामला सही पाया गया. मामले में थाना प्रभारी की भी संलिप्तता पायी गयी. इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. वशिष्ठ नगर थाना का प्रभार फिलहाल पुलिस निरीक्षक पप्पू शर्मा को दिया गया है. जब तक वहां किसी पदाधिकारी को पदस्थापित नहीं किया जाता, तब तक पुलिस