सरायकेला खरसावां के गम्हरिया स्थित चेक पोस्ट को 407 ने उड़ायाl

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग के पास आज लगभग 12 ; 10 मिनट के आसपास एक 407 द्वारा पुलिस चेक पोस्ट को उड़ा दिया गया । 407 के गाड़ी का नंबर भी आधा कटा हुआ हैl गाड़ी के चपेट में एक दूध सप्लाई करने वाला साइकिल से व्यक्ति भी आ गया जिसके कारण उसकी साइकिल भी टूट गई और दूध गिर गया । जिसकी सूचना उपस्थित लोगों द्वारा आदित्यपुर थाना प्रभारी को दीl मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। एक बड़ी घटना होने से बची क्योंकि जिस तरह से 407 ने पुलिस चेक पोस्ट को उड़ाया पुलिस होती तो बड़ी घटना घट सकती थीl लेकिन बड़ी बात है कि अभी कोई वहां पुलिस चेक पोस्ट में कार्यरत नहीं था।
ए के मिश्रा

