Breaking News

Chhattisgarh: सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार, दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद

  • डीआरजी, ‘बस्तर फाइटर्स’ और जिला बल को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता

SUKMA. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक टिफिन बम सहित विस्फोटक बरामद किये हैं. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शनिवार को जगरगुंडा पुलिस थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), ‘बस्तर फाइटर्स’ और जिला बल ने संयुक्त अभियान चलाया था. अभियान के दौरान सुरक्षा दल ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

ये नक्सली हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान चिंतलनर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी हेमला पाला (35), हेमला हुंगा (35), सोडी देवा (25), नुप्पो (20) और कुंजम मासा (28) के रूप में हुई है, और सभी सुरपंगुडा क्षेत्र में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे.

ये हथियार हुए बरामद

अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से दो देसी बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) गोले, एक टिफिन बम, सात जिलेटिन छड़ें, नौ डेटोनेटर, विस्फोटक पाउडर और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान बरामद किये गये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now