Bhuvaneshvar. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री की कार में यात्रा की जबकि उनका काफिला पीछे चल रहा था.माझी ने यहां बारामुंडा ग्राउंड पर आयोजित कृषि ओडिशा सम्मेलन से लौटते समय प्रोटोकॉल तोड़कर उपमुख्यमंत्री की कार में यात्रा की. टाटा नैनो कार में यात्रा करते माझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कार उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव चला रहे थे, जबकि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी और मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी पिछली सीट पर बैठे थे. सिंहदेव खुद कार चलाकर कार्यक्रम स्थल तक गए थे.
Related tags :