पलामू. जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में स्थित शराब दुकान के सामने रेलवे की थर्ड लाईन निर्माण कंपनी की मिलर मशीन ने एक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना बुधवार सुबह 11 बजे हुई.
मृतक की पहचान उंटारी रोड बाजार निवासी रंजित चौरसिया के इकलौते पुत्र 10 वर्षीय आदर्श चौरसिया के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उंटारी-कुटमू मुख्य पथ को जाम कर दिया है. जाम पांच घंटे तक रहा. इस क्रम में वार्ता के बाद 10 लाख मुआवजा राशि देने का निर्णय लिया गया. एक लाख तत्काल दिया गया जबकि 9 लाख बाद में देने की बात कही गई. इसके लिए बांड बनाया गया.
बताया जाता है कि आदर्श अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर जा रहा था. इसी दौरान अशोका कंपनी की छोटा मिलर मशीन ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सुरक्षित है. घटना के बाद स्थानीय लोग एवं परिजन उग्र हो गए एवं सड़क पर बैठ गए. सूचना मिलने पर विश्रामपुर के एसडीपीओ आलोक टूटी, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, राजनीतिक दल के कई नेता पहुंचे. सड़क को शाम चार बजे जाम रखा गया. बाद में मुआवजा पर सहमति बनने पर सड़क से जाम हटाया गया.